पी-एच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

0
158

इलाहाबाद: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के 51 विषयों में कुल 1148 सीटों (733 सीट विश्वविद्यालय एवं 415 सीट संघटक महाविद्यालयों) हेतु पी-एच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जायेगा। इस वर्ष से, विश्वविद्यालय तीन विदेशी भाषाओं (रूसी, फ्रेंच और जर्मन) और दो अन्य विषयों: एक्सपेरीमेंटल मिनेरेलॉज़ी और पेट्रोलॉजी तथा गांधी और शांति अध्ययन में पीएचडी कार्यक्रम आयोजित करेगा ।

नोट- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक NET/JRF अभ्यर्थियों को लेवल-1 एवं लेवल-2 में सम्मिलित हो अनिवार्य है।

नोट- शिक्षक उम्मीदवार (शिक्षक या कर्मचारी का वार्ड नहीं ) श्रेणी या सशस्त्र बल अधिकारी श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना आवश्यक है।

क्रेट-2023 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश निम्नवत हैं-

1- प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से केवल प्रयागराज शहर में आयोजित की जाएगी। 2- प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन दिनांक 26/10/2023 से प्रारम्भ होगा। 3- प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 15/11/2023 एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 16/11/2023 है।

4- इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों के स्थायी प्राध्यापकों, सैन्य अधिकारीयों एवं अन्तर्राष्ट्रीय छात्रों को क्रेट (लेवल-1) की परीक्षा से छूट प्राप्त है। किन्तु उनके लिए क्रेट लेवल- 2 की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

5- क्रेट (लेवल-1) की प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को छोड़कर, NET/JRF सहित सभी अभ्यर्थियों को क्रेट (लेवल-1 एवं लेवल-2) की परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

6- पीएचडी में प्रवेश चाहने वाले अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र का उपयोग करके आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है वे प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय उम्मीदवार सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं।

7- क्रेट (लेवल-1) की प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी । भाग- 1 में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न जिसमें 25 प्रश्न शोध पद्धति एवं 25 प्रश्न सम्बन्धित विषय से होंगे। भाग-2 में कुल 200 अंकों की 13 प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन (negative marking) नहीं की जायेगी । प्रवेश परीक्षा की अवधि 2:30 मिनट होगी।

8- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपना पंजीकरण करके विहित शुल्क की अदायगी के पश्चात ऑनलाइन फार्म जमा करना होगा। सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्येक अभ्यर्थी हेतु शुल्क रु. 1800/- होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क रु. 900/- होगा।

9- ऑनलाइन पंजीकरण

https://aupravesh2023.cbtexam.in वेबसाइट या इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.allduniv.ac.in) पर CRET – 2023 लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here