लुधियानाः टेक्सटाईल हौज़री कामगार यूनियन व कारखाना मज़दूर यूनियन द्वारा 100 से अधिक स्थानों पर केंद्र व पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ कोरोना-लॉकडाऊन आफत संबंधी माँगों के लिए रोष-प्रदर्शन किए गए। पंजाब के मज़दूरों, किसानों, नौजवानों व विद्यार्थियों के 16 जन-संगठनों द्वारा कोरोना से संबंधित सभी सावधानियां रखते हुए आज 25 अप्रैल के दिन राज्य में रोष-प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था जिसके तहत आज पूरे राज्य में सैंकड़ों स्थानों पर रोष-प्रदर्शन हुए।
इन रोष-प्रदर्शनों के दौरान संगठनों ने राशन का वितरण, कोरोना समेत सभी बीमारियों से बचाव तथा इलाज के लिए, मज़दूरों को किए गए काम व बंद के समय की तनख्वाह की अदाएगी के लिए, मैडीकल स्टॉफ को सुरक्षा किटें देने, गेहूँ की तुरंत खरीद व अदाएगी, मुस्लिमों व गुज्जरों के ख़िलाफ़ कोरोना फैलाने का झूठा प्रचार बंद कराने, सभी मेहनतकशों को हुए नुकसान के मुआवज़े के लिए, कोरोना-कर्फ्यू का नाजायज़ फायदा उठाकर जन-आवाज़ को कुचलने तथा संघर्षरत लोगों को जेलों में बंद करने के ख़िलाफ़, जन-राशन वितरण ढाँचे के प्रसार, समूची स्वास्थ्य सुविधाओं के राष्ट्रीयकरण आदि माँगों को लेकर आवाज़ बुलंद की गई।
मुक्तिमार्ग से साभार