आईआईटी बीएचयू की छात्रा बहन को मिले न्याय।दोषियों पर जल्द हो दंडात्मक कार्रवाई: अभाविप
विश्वविद्यालय की सुरक्षा हेतु लिए गए निर्णयों का जल्द हो संपूर्ण परिसर में क्रियान्वन: अभाविप
वाराणसीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी के IIT-बीएचयू प्रकरण में छात्रा बहन को न्याय दिलाने हेतु लगतार 7 दिनों से आवाज उठा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन छात्रा को त्वरित न्याय दिलाने में असमर्थ दिखाई दे रहा है। विवि प्रशासन तथा वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट जांच में तेजी ला कर आरोपियों को गिरफ्तार करे अभाविप पुनः यह मांग करती है।घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं यह अत्यंत ही चिंतनीय विषय है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के साथ निरंतर बीएचयू परिसर में छात्रा बहन को न्याय दिलाने एवं विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आंदोलनरत है ।परंतु घटना के 7 दिन बाद भी न तो आरोपी पकड़ में आए और न ही परिसर की सुरक्षा में कुछ सुधार दिख रहा है। अभाविप विवि तथा पुलिस कमिश्नरेट से यह स्पष्ट मांग करती है कि इस प्रकरण में जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा दोषियों को कठोरतम दण्ड दिया जाए।हम पुनः पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं की दोषियों को चिन्हित कर ऐसी कठोर कार्यवाही की जाए जिससे समाज में सख्त संदेश जाए।
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा की “आईआईटी बीएचयू में छेड़खानी की घटना को एक सप्ताह बीत रहे हैं परंतु पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।जांच एवं दोषियों पर कार्यवाही में देरी से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है साथ ही दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपनी सुरक्षा एवं पीड़िता को न्याय हेतु आशंकित हैं।हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं की जल्द दोषियों को चिन्हित कर उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। हम विश्वविद्यालय प्रशासन से यह भी मांग करते हैं की विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा हेतु लिए गए निर्णयों को तत्काल धरातल पर क्रियान्वित किया जाए।“
अभाविप बीएचयू इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि, “हम सभी विश्वविद्यालय के छात्र IIT-बीएचयू प्रकरण में छात्रा को न्याय दिलाने के लिए पिछले 7 दिनों से संघर्षरत है।छात्रों के आंदोलन पर भी प्रशासन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में शिथिल दिखाई पड़ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से मांग करती है की आईआईटी बीएचयू में छेड़खानी की घटना की जांच में तेजी लाते हुए दोषियों पर सख्त दंडनात्मक कार्रवाई की जाए।हम सभी अपेक्षा कर रहे हैं की कार्यवाई ऐसी होगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना करने की सोचने वालों को भी सख्त संदेश जाए।“
अभाविप के इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा की “ आईआईटी बीएचयू में छात्रा बहन को न्याय दिलाने के लिए संपूर्ण विश्वविद्यालय एक है।हम सभी इस बात से दुःखी हैं की घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद आरोपी कानून की पकड़ से दूर हैं।हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं की जांच में त्वरित तेजी लाते हुए आरोपियों को जल्द कानून की गिरफ्त में लाया जाए।“