शिविर में आहार-विहार व दिनचर्या पर हुई चर्चा

0
49

वाराणसीः “अष्टम आयुर्वेद दिवस” के उपलक्ष्य में जन स्वास्थ्य में आयुर्वेद के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन डियर पार्क सारनाथ में क्षेत्रीय अयुर्वेदिक/यूनानी अधिकारी वाराणासी,और मंडलीय यूनानी अधिकारी वाराणासी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में आहार-विहार व दिनचर्या पर चर्चा की गयी, निःशुल्क औषधि वितरित की गई,कुल लाभार्थियों की संख्या 453 रही। शिविर में आयुर्वेद विभाग, यूनानी विभाग के चिकित्सकों ने अपनी विधा से उपचार किया, योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के फायदे व किस बीमारी में कौन सा योग उपयोगी है पर वृस्तृत विवरण दिया और योग कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here