धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग में संगोष्ठी पाँच सितंबर को, पंडित प्रमोद मिश्रा होंगे मुख्य आकर्षण

0
145
प्रो. माधव जनार्दन रटाटे


वाराणसीः धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग में दिनांक 5 सितम्बर 2023 को एकदिवसीय अन्ताराष्ट्रिय संगोष्ठी हो रही है। इसमें नेपाल नरेश श्री निक्ष शम्शेर जंग बहादुर राणा, मण्डलायुक्त श्री कौशलराज शर्मा, डॉ. नीलकण्ठ तिवारी प्रो. बिहारी लाल शर्मा (कुलपति, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय), श्री जीतेन्द्रानन्द जी महाराज श्री हरिशंकर जैन (वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्चतम न्यायालय), श्रीमती मीना चौबे (प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी) इत्यादि विशिष्ट लोगों का आगमन सुनिश्चित हुआ है। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से सायं 5.00 तक चलेगा।

यह जानकारी प्रो. माधव जनार्दन रटाटे ने प्रदान की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here