वाराणसी : पीएम के संसदीय क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने अपने सांसद पीएम मोदी से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर कहा कि वायरस के संक्रमण के खतरे में स्वास्थ्य और सफाई की सेवाएं दे रहे ऐसे स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारियों की जान दांव पर लगी है कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण तत्काल दिए जाएं ताकि कर्मचारी इस संक्रमित बीमारी से बचे रहें। राजकुमार गुप्ता ने इस मांग को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी को उक्त मांगपत्र ट्वीट, मेल और पीजी, आईजीआरएस पोर्टल पर देते हुए कहा कि सफाई कर्मियो और स्वास्थ्य कर्मियो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाई क्वालिटी के बाडी कवर पीपीई, माक्स, ग्लब्ज, यूनिफॉर्म, सेनेटाइजर, गमबूट, चश्मे आदि सुरक्षा किट उपकरण उपलब्ध कराकर उक्त कर्मियो के साथ ही आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हुए फैलते संक्रमण को रोका जाये। वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्स आदि स्वास्थ्य कर्मियो सहित दवाई का छिड़काव और साफ सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को कोरोना से जंग लड़ रहे उक्त कर्मवीरों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। जिला स्तर पर नगर परिषद, ब्लॉक समिति और पंचायत विभाग की तरफ से गांव में लगाए गए स्वास्थ और सफाई कर्मचारियों को जरूरत का समान उपलब्ध करवाया जाए।