वाराणसी: रोहनियां/ राजातालाब, कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन है. वही लॉक डाउन में सबसे ज्यादा परेशानी रोजना काम कर परिवार चलाने वाले लोगों को हो रही है. साथ ही वैसे गरीब जो पूरे दिन लोगों से भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते है वैसे लोग लॉक डाउन में सड़क पर नहीं निकल रहे हैं. न्यू लाइफ फेलोशिप सामाजिक संस्था इन गरीबों के लिए रोजाना भोजन सामग्री उपलब्ध करा रही है. राजातालाब के विभिन्न इलाकों में घूम- घूम कर चौक चौराहे गली मोहल्ला और झुग्गी झोपड़ियों में बैठे लॉक डाउन का समर्थन कर रहे गरीबों के बीच भोजन सामग्री के साथ साथ पके भोजन का भी वितरण किया जा रहा है.
तीनों वक्त का भोजन इन गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है. यहां की सामाजिक संस्थाएं अब खुलकर सामने आ गई है. इस दौरान संस्था के उमेश चौहान ने कहा राजातालाब पुलिस की सहयोग से रानी बाजार, कचनार, गंगापुर में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री संस्था द्वारा दिया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए लोगों को भोजन सामग्री मुहैया कराया जा रहा है. अब तो इस कोरोना महामारी में दो वक्त की भोजन मिल जाए यही सोचकर लोग अपने घरों के बाहर इन्तेजार लगाए बैठे रहते हैं. हालांकि देर ही सही लोगों तक भोजन पहुंचाने में अब सभी संस्था सामने आ रही है. इस दौरान विनोद पटेल, संजय पटेल, अजय पटेल, सूरज हाशमी, नागेंद्र पटेल, राजू, सुषमा, ओमकार, अंकिता, शुभम, गुंजा, संतोष आदि लोगों ने सहयोग दिया। रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी