लॉक डाउन के मद्देनजर बोकारो के कुर्मीडीह क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ीयो में निवास करने वाले दैनिक वेतन भोगी व ठेका मजदूरों के समक्ष उत्त्पन्न कठिनाइयों को देखते हुए स्वयंसेवी सामाजिक संगठन राष्ट्रवादी विचार संवर्धन समुह द्वारा अपने आंतरिक सहयोग से संसाधन इकट्ठा कर लगभग 500 लोगों को,उनके निवास स्थान के समीप पहुंच कर पक्का हुआ भोजन नियमित रूप उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्र के कुली कॉलोनी, गुलगुलिया मुहल्ला, छुरछुरिया मुहल्ला, सहजानंद विद्यालय और मुक्ता नंद विद्यालय के समीप झोपड़पट्टी, रांची टोला , धोबी मुहल्ला, स्टेशन रोड कुर्मिडीह आदि मुहल्लों में पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव और सतर्कता के उपाय का पूर्ण पालन किया जा रहा है। भोजन वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाए रखने का कड़ाई से पालन किया जाता है।घर घर पका हुआ भोजन पहुंचाने की व्यवस्था में मनोज कुमार सिंह, दिनेश पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, संतोष ठाकुर, विशेश्वर मिश्रा, कांतिलाल ठक्कर, डॉ.बी. डी. महतो, रंजीत प्रसाद, आकाश कुमार, संतोष दुबे, अदालत प्रसाद सिंह, विजय विश्वकर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।