सरकार अग्रिम तौर पर अप्रैल माह का वेतन जारी करेः संजीव सिंह

2
462
1. सरकार तत्काल नौकरीपेशा राज्य कर्मचारियों, शिक्षको, केन्द्र सरकार के कर्मियों एवं निजी कारपोरेट कर्मचारियों को अप्रैल माह का अग्रिम वेतन जारी करें।
2.होम लोन, पर्सनल लोन, की EMI तत्काल तीन माह के लिए स्थगित करें। उस पर कोई पेनाल्टी और ब्याज न लगें। यथावत पाँच माह बाद हालात सामान्य होने पर EMI शुरू हो।
3. किसानों का लोन भी तत्काल माफ किया जाय। वह पहले से बारिश और ओलावृष्टि से अपनी फसल खो चुके हैं उनका लोन, बिजली, पानी ॠण माफ होना चाहिए।
4. शहरी क्षेत्र में अन्नक्षेत्र चला कर गरीब बेसहारा लोगों को भूखों मरने से बचाया जाय। एक साथ एक जगह लोग एकत्र न हो और उन्हें खाना वितरित हो जाय। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें राशन नहीं पक्का या पैक्ड फूड चाहिए।
5. शहरों के तमाम घरों में बूढ़े बुजुर्ग पैक हो गए हैं उनके पास तक रोजमर्रा के सामान नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनकी दवाएं और अन्य सामान का प्रबंध आवश्यक है। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर उनके लिए जारी हो। साथ ही रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी यूनियन के सदस्यों की मदद से काफी लोगों तक पहुंचा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here