वंचित समुदाय को सूखे भोजन के पैकेट दिए

5
540

डेढ़ दर्जन जरूरतमंदों को भोजन पैकेट सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने वितरण किया

वाराणसी: रोहनियां/ राजातालाब कोरोना वायरस से बने मौजूदा हालातों में लॉकडाउन की स्थिति के कारण आराजी लाइन क्षेत्र के कई गरीब, बेसहारा लोगों के साथ-साथ अन्य वंचित समुदाय से राजातालाब में रोजी-मजदूरी करने वाले लोगों के सामने भी भोजन की समस्या आ रही है। उक्त वंचित समुदाय के लोगों का चिन्हांकन करके विगत दिनों पहले सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने आलाधिकारियों सहित सामाजिक संगठनों को भी सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान में दिया था। इसे गंभीरता से लेते हुए मानवाधिकार जननिगरानी समिति के अधिशासी निदेशक डा. लेनिन रघुवंशी ने ऐसे सभी लोगों को सूखे भोजन के पैकेट वितरित करने के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी खाद्य विभाग के अधिकारियों को मेल करके उक्त वंचित समुदाय को भोजन की व्यवस्था की मांग रखी थी बावजूद संबंधित अधिकारियों ने आज तक कुछ नहीं किया।

लेनिन रघुवंशी ने कहा कि गरीब, बेसहारा लोगों के साथ-साथ अन्य वंचित समुदाय से रोजी-मजदूरी करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में इनके भोजन की व्यवस्था करना जिला प्रशासन का दायित्व है। इसके बावजूद सभी जरूरी प्रयास संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहे हैं। वहीं जनमित्र न्यास के ट्रष्टी लाल बहादुर लाल ने सूखे भोजन के पैकेटों में पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो सब्जी, सोयाबीन के साथ हल्दी- मिर्ची- धनिया मसाले, सरसो तेल वाले छोटे पैकेट उक्त वंचित समुदाय को वितरण करने का आर्थिक सहयोग राजकुमार गुप्ता को दिया है। जरूरतमंद लोगों को यह पैकेट जन मित्र न्यास की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी की अनुशंसा पर यह सहयोग मिल रहा है, श्रुति नागवंशी ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी अनुशंसा पर संबंधित क्षेत्र में ऐसे जरूरतमंदों को सूखे भोजन के यह पैकेट और दिए जाएंगे। लोग इन पैकेटों को लेकर स्वयं पकाकर खा सकेंगे। डा. मोहम्मद आरिफ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी हालत में लोगों को एक जगह पर खाना पकाकर खिलाने से बचने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इसका संपूर्ण खर्चा जन मित्र न्यास द्वारा वहन किया जा रहा है। इस बाबत सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता व वंचित समुदाय के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने वाली शिक्षिका पूजा गुप्ता ने संयुक्त रूप से कचनार गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक वंचित दलित, बेनवंशी, मुसहर आदि परिवारों को उक्त सूखे भोजन के पैकेट वितरित किया है।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here