वाराणसीः कॉरोना वॉयरस की महामारी के मद्देनजर जारी लॉक डाउन को देखते हुए शहर व आसपास के देहाती इलाकों में राहत सामग्री पहुँचाए जाने को लेकर भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड अमरनाथ राजभर ने मोबाइल कांफ्रेसिंग के जरिए पार्टी कॉमरेडों से बात की।
उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान यह तय पाया गया कि सफाई कर्मियों, दिहाड़ी मजदूरों और दूसरी अरक्षित आबादी तक पहुँचने की कोशिश की जाएगी ताकि उन्हें राशन और दूसरी जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा सकें। उन्होंने बताया कि पार्टी के लोग अपने-अपने इलाके में ऐसे लोगों की सूची तैयार करेंगे जिन्हें फौरी सहायता की बेहद जरूरत है। सहायता राशि जुटाने के लिए नेकदिल और समर्थ लोगों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मिडडे मील को चालू किया जाए और सभी बच्चों के घर बना-बनाया खाना पहुँचाया जाए ताकि कोई भूखा पेट न सोए। उन्होंने कहा कि लेबर इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने आश्वस्त किया है कि जो लेबर पंजीकृत हैं उनके खाते में हजार-हजार रुपये डलवा दिए जाएंगे।