भोपाल : पंजाब में घटित उस घटना की सख्त से सख्त शब्दों में निंदा की जानी चाहिए जिसमें कुछ तथाकथित किसानों ने एक भाजपा विधायक की न सिर्फ पिटाई की वरन् उसे निर्वस्त्र कर दौड़ाया भी. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक एल. एस. हरदेनिया ने कहा कि राजनीति में हिंसा का सहारा लेना लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है. लोकतंत्र का अर्थ है वह समाज जिसमें हर समस्या का हल बातचीत के माध्यम से होता है.
समाचारों में बताया गया है कि इस घटना के पीछे किसी किसान यूनियन का हाथ है. यदि यह सच है तो ऐसा करके किसान आंदोलन को कमजोर किया गया है. इस शर्मनाक घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा तो मिलनी ही चाहिए उसके साथ ही इस घटना के लिए दोषी किसान यूनियन का किसान आंदोलन के अन्य सभी संगठनों व नेताओं को बहिष्कार करना चाहिए.