नवें दिन 285 परिवारों को उपलब्ध कराई गयी राहत सामग्री

0
364

साझा संस्कृति मंच का राहत अभियान जारी
स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन के सभी निर्देश मानने की जनता से की जा रही है अपील

वाराणसी में सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित साझा संस्कृति मंच से जुड़े
जनसंगठनो का कोरोना संकट के इस दौर में लॉक डाउन के दौरान परेशानी से जूझ रहे
जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुँचाने का अभियान नवें दिन वृहस्पतिवार को भी
जारी रहा .

“साझा संस्कृति मंच” के आह्वान पर चल रहे इस राहत अभियान को वाराणसी के आम
जनता, व्यापारी, प्रबुद्ध वर्ग का बेहतरीन सहयोग मिल रहा है. लगभग दो दर्जन से
अधिक स्वयंसेवियों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद परिवारों तक राहत किट पहुँचाने का
कार्य हो रहा है. एक किट में एक परिवार के 15 दिन के लिए पर्याप्त रसद एवं
अन्य आवश्यक सामग्री दी जा रही है. जिसमे आटा , दाल, चावल, तेल, साबुन, मास्क,
चायपत्ती, मसाला, आलू आदि शामिल है.

साझा संस्कृति मंच की पहल पर जन विकास समिति, लोक चेतना समिति, न्यू सोशलिस्ट
इनीशिएटिव, ज्वाइंट एक्शन कमेटी बी एच यू, , विश्व ज्योति जनसंचार केंद्र
,एशियन ब्रिज इंडिया, आशा ट्रस्ट, लोक समिति, विजन संसथान, क्लाइमेट एजेंडा,
अस्मिता, रिदम, सर्वोदय विकास समिति आदि संस्थाओं से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता
इस अभियान में अनरवत जुड़े हुए हैं.
वृहस्पतिवार को राहत दल ने पंचकोशी, कजाकपुरा, लमही और चिरईगाँव विकासखंड
में लाइन में कुकुढ़ा, लूठा, मुस्तफाबाद, नरपतपुर आदि गावों में पहले
चिन्हित कुल 285
परिवारों को राहत किट पहुंचाई.

राहत अभियान स्वयं सेवियों द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चौराहों और
बाजारों में तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवानो के लिए भी एक किट का वितरण भी
किया जा रहा है जिसमे ग्लूकोस, जूस, मास्क, साबुन और पानी की बोतल है. किट के
साथ रखे एक पर्चे में उन्हें इस आपदा के समय उनके उत्कृष्ट सेवा भाव के लिए
धन्यवाद करते हुए उन्हें स्वयं भी सुरक्षित रहने के लिए अपील की जा रही है.

प्रेषक:

फादर आनंद (9129477160) संयोजक , साझा संस्कृति मंच , वाराणसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here