वाराणसीः पिसौर गाँव में कॉ. शमशेर राजभर ने जनसहयोग से धन एकत्र करके 20 परिवारों में राशन सामग्री वितरक की। उन्होंने बताया कि शहर एवं देहात में ऐसे पाँच सौ परिवारों की पहचान की जा रही है, जिन्हें फौरन सहायता पहुँचाए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस बाबत प्रशासन से भी कहा जा रहा है कि वह जरूरतमंदों तक राशन-पानी पहुँचाने का काम करे।