जरूरतमंद मज़दूरों के बीच भाकपा-माले ने बाँटी खाद्य सामग्री

0
339


वाराणसीः पिसौर गाँव में कॉ. शमशेर राजभर ने जनसहयोग से धन एकत्र करके 20 परिवारों में राशन सामग्री वितरक की। उन्होंने बताया कि शहर एवं देहात में ऐसे पाँच सौ परिवारों की पहचान की जा रही है, जिन्हें फौरन सहायता पहुँचाए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस बाबत प्रशासन से भी कहा जा रहा है कि वह जरूरतमंदों तक राशन-पानी पहुँचाने का काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here