लखनऊः यहाँ के पॉलिटेक्निक इलाके में रहने वाले विजय कुमार और उनके दोस्त ने घर मे तहरी बनाई और रिक्शा पर बड़े बर्तन में रखकर लखनऊ की सड़कों पर निकल पड़े हैं और उन जरूरत मन्दों को तलाश कर तहरी दे रहे हैं जिन्हें इस lockdown में खाने के भी लाले पड़ गए हैं। कयोंकि Lockdown की वजह से कई खबरें ऐसी आ रही हैं कि बेघर और सड़क पर जीवन बिताने वालों को खाने के भी लाले पड़ गए हैं, और कुछ लोग जो बड़े शहरों से पैदल ही दूर स्थित जिलों में अपने घरों को निकल पड़े हैं उन्हें भोजन पानी की बहुत दिक्कत हो रही है। तो विजय और उनके साथी ऐसे ही लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है, जो जरूरतमन्दों को खुद तलाश रहे हैं।
214647 478722Perfect just what I was looking for! . 911447