कर रहे हैं सेवा, पेश कर रहे हैं मानवता की मिसाल

2
438

लखनऊः यहाँ के पॉलिटेक्निक इलाके में रहने वाले विजय कुमार और उनके दोस्त ने घर मे तहरी बनाई और रिक्शा पर बड़े बर्तन में रखकर लखनऊ की सड़कों पर निकल पड़े हैं और उन जरूरत मन्दों को तलाश कर तहरी दे रहे हैं जिन्हें इस lockdown में खाने के भी लाले पड़ गए हैं। कयोंकि Lockdown की वजह से कई खबरें ऐसी आ रही हैं कि बेघर और सड़क पर जीवन बिताने वालों को खाने के भी लाले पड़ गए हैं, और कुछ लोग जो बड़े शहरों से पैदल ही दूर स्थित जिलों में अपने घरों को निकल पड़े हैं उन्हें भोजन पानी की बहुत दिक्कत हो रही है। तो विजय और उनके साथी ऐसे ही लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है, जो जरूरतमन्दों को खुद तलाश रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here